पंजाब के मौसम को लेकर नई Update, 3 शहरों का तापमान 3 डिग्री पहुंचा, Alert जारी

Edited By Vatika,Updated: 05 Dec, 2025 11:59 AM

punjab cold wave

पंजाब में ठंड का प्रकोप तेज़ हो गया है। गुरुवार को पूरे देश में

पंजाब डेस्कः पंजाब में ठंड का प्रकोप तेज़ हो गया है। गुरुवार को पूरे देश में जालंधर का आदमपुर 3 डिग्री तापमान के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा। दिन में धूप निकलने से थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन रातें तेज़ सर्दी का एहसास करा रही हैं। पहली बार इस सीजन में बुधवार रात पंजाब के तीन शहरों में तापमान 3 डिग्री तक पहुंच गया, जिसमें आदमपुर – 3°C, फरीदकोट – 3.2°C, बठिंडा – 3.8°C शामिल है।  वहीं, राज्य में अधिकतम तापमान पटियाला में 23.6°C दर्ज हुआ, जबकि एक दिन पहले आनंदपुर साहिब 24°C के साथ सबसे गर्म रहा।

जारी हुआ कोल्ड वेव का येलो अलर्ट
मौसम विभाग के ताज़ा अपडेट के मुताबिक आज भी पंजाब के कई जिलों में सीत लहर (Cold Wave) का येलो अलर्ट जारी है। फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है और मौसम शुष्क रहेगा। जालंधर, मोगा, फिरोज़पुर, फरीदकोट, मुक्तसर साहिब, बठिंडा, मानसा, फाज़िलका जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।  वहीं, हिमाचल में 5 और 7 दिसंबर को चंबा, कुल्लू, कांगड़ा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

मंडी गोबिंदगढ़ की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित, AQI पहुंचा 257
पराली सीज़न लगभग खत्म हो चुका है, लेकिन हवा की गुणवत्ता में सुधार अभी भी नहीं हुआ है। हवा चलने से कुछ सुधार जरूर आया, लेकिन गुरुवार को पंजाब के प्रमुख शहरों में मंडी गोबिंदगढ़ और अमृतसर की हवा सबसे खराब दर्ज की गई।

प्रमुख शहरों का AQI
मंडी गोबिंदगढ़ – 257
अमृतसर – 211
जालंधर – 140
खन्ना – 163
लुधियाना – 132
पटियाला – 124

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!