Edited By Kamini,Updated: 12 Aug, 2024 06:26 PM
धूरी में तीज का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं।
पंजाब डेस्क : संगरूर जिले के धूरी में तीज का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं। जबकि उनके साथ डॉ. बलजीत कौर और विधायक नरिंदर कौर भराज महोत्सव में शामिल हुए। इस मौके पर बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं और युवतियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मन मोह लिया।
यह भी पढ़ें : निशान साहिब के पोशाक के रंग बदलने पर जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह का बयान आया सामने
इस अवसर पर बड़ी संख्या में गांव की नवविवाहित युवतियां, अविवाहित युवतियां व महिलाएं नाच-गाकर मेले का लुत्फ उठाया। वहीं सी.एम. मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर नाचते हुए और कार्यक्रम का लुत्फ उठाती हुई नजर आई। उन्होंने कहा कि तीज का त्योहार आपसी भाईचारे को मजबूत करता है और महिलाओं के लिए ये त्योहार खुशी भरा है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में गांव की युवतियों व महिलाओं ने नाच-गाकर मेले का लुत्फ उठाया। डउन्होंने कहा कि महिलाओं का सम्मान करना हमारे धर्म ग्रंथों में भी दर्ज है. यह सभी के लिए संदेश है कि हम बेटी-बेटियों का सम्मान करें और उनकी प्रगति में सहयोग करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here