पंजाब की तहसीलों/सब-तहसीलों को लेकर मान सरकार का बड़ा फैसला

Edited By Vatika,Updated: 14 Sep, 2023 09:56 AM

punjab cm maan big decision

इनमें से चीमा और दिड़बा तहसील कॉम्पलैक्सों का नींव पत्थर खुद मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मई 2023 में रखा था।

चंडीगढ़: पंजाब के तहसील कॉम्पलैक्सों/सब-तहसील कॉम्पलैक्सों की जल्द ही सूरत बदलने जा रही है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने राज्य में नई तहसीलों/सब-तहसीलों के निर्माण और अपग्रेडेशन के लिए करीब 158 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी है। राजस्व मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने बताया कि इससे पहले 100 करोड़ के करीब राशि स्वीकृत की गई थी, परंतु कुछ जिलों के बजट में वृद्धि किए जाने के बाद अब तक 158 करोड़ रुपए जारी किए जा चुके हैं। यह राशि अभी और बढऩे की संभावना है। 

राजस्व मंत्री ने बताया कि चमकौर साहिब, चीमा (संगरूर), दिड़बा और बनूड़ में बनने वाली नई इमारतों के लिए क्रमवार 5.14 करोड़, 4.31 करोड़, 10.68 करोड़ और 3.05 करोड़ रुपए जारी किए जा चुके हैं। इनमें से चीमा और दिड़बा तहसील कॉम्पलैक्सों का नींव पत्थर खुद मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मई 2023 में रखा था। होशियारपुर के नए तहसील कॉम्पलैक्स के लिए 6.52 करोड़ रुपए जारी किए जा चुके हैं। नकोदर का नया तहसील कॉम्पलैक्स बनाने के लिए 6.18 करोड़ रुपए जारी हुए हैं। बठिंडा जिले की 3 सब-तहसीलों गोनियाना, नथाना और बालियांवाली के कॉम्पलैक्सों के निर्माण के लिए क्रमवार 1.04 करोड़, 1.47 करोड़ और 1.42 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। तलवंडी साबो के तहसील कॉम्पलैक्स के लिए 5.98 करोड़ रुपए की राशि दी गई है।

जिम्पा ने बताया कि जिला फतेहगढ़ साहिब में बस्सी पठाना में नई इमारत के निर्माण के लिए 8.61 करोड़, अबोहर में नई इमारत के निर्माण के लिए 3.50 करोड़, कलानौर के लिए 6.60 करोड़, बटाला के लिए 11.06 करोड़, सुल्तानपुर लोधी के लिए 5.50 करोड़ और तहसील कॉम्पलैक्स फगवाड़ा के लिए 5.98 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। मालेरकोटला के अहमदगढ़ और अमरगढ़ में बनने वाले नए कॉम्पलैक्सों के लिए 9.42 करोड़ और 6.69 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। कई जिलों की तहसीलों/सब-तहसीलों जैसे बरनाला, फरीदकोट, समाना, फिल्लौर, गुरदासपुर, लुधियाना, शाहकोट, कपूरथला, रूपनगर, दीनानगर, मुक्तसर साहिब, जालंधर, पठानकोट आदि का रूप भी संवारा जाएगा।

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!