Driving License और RC को लेकर जरूरी खबर, पंजाब सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Edited By Kalash,Updated: 29 Apr, 2025 01:04 PM

driving license and rc punjab government decision

और जल्द ही इस समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।

जालंधर (चोपड़ा): पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री लाल जीत सिंह भुल्लर ने ऑटोमेटिड ड्राइविंग टैस्ट सैंटर का औचक निरीक्षण किया और ड्राइविंग टैस्ट प्रक्रिया की जांच करते हुए लाइसैंस बनवाने आए लोगों से ट्रैक पर प्रदान की जा रही सेवाओं को लेकर फीडबैक लिया। इस दौरान असिस्टैंट स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर सुखविंदर कुमार, रीजनल ट्रांसपोर्ट अधिकारी बलबीर राज सिंह, ए.आर.टी.ओ. विशाल गोयल भी मौजूद रहे। भुल्लर ने घोषणा की कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार जल्द ही राज्य भर में प्रत्येक ड्राइविंग टैस्ट ट्रैक पर दो कर्मचारियों को नियुक्त करेगी और यह कर्मचारी आवेदकों को ऑनलाइन एप्लीकेशन भरने में बिल्कुल मुफ्त सहायता करेंगे।

ट्रांसपोर्ट मंत्री ने कहा कि इस प्रकार आवेदकों को इंटरनेट कैफे पर सरकार द्वारा निर्धारित फीस के अलावा एक्स्ट्रा कोई भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होगी। भुल्लर ने जिला में आर.टी.ए और आर.टी.ओ के कार्यभार एडिशनल तौर पर अलग-अलग एस.डी.एम को सौंपे जाने और आर.टी.ओ. व ड्राइविंग सैंटर में स्टाफ की कमी पर पूछे गए सवाल के जवाब में इस मामले का सारा ठीकरा पिछली सरकारों के सिर फोड़ते हुए कहा कि पिछले सालों में पंजाब की सत्ता पर काबिज रही पर विभागों में नई भर्तियां नहीं की। जिस कारण सरकार को अधिकारियों और कर्मचारियों की कमी से जूझना पड़ रहा है। ट्रांसपोर्ट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान लगातार नई भर्तियां करके युवाओं को सरकारी नौकरियां दे रहे है और जल्द ही इस समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।

वहीं स्टाफ की कमी को लेकर मंत्री ने कहा कि जल्द स्टाफ की भर्ती की जाएगी, ताकि लोगों को परेशानी का सामना का हल किया जाए। वहीं विजीलैंस के चीफ सहित अन्य अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाने को लेकर मंत्री ने कहा कि यह विभाग सी.एम. मान के पास है। ऐसे में कई खामियां सी.एम. मान के पास उनके बारे में आई होगी तभी उन्होंने यह कार्रवाई की है। ट्रांसपोर्ट मंत्री ने जम्मू में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि भारत सरकार आतंकियों के खिलाफ सख्त एक्शन लें, ताकि दोबारा ऐसी घटना ना हो सके। वहीं पंजाब में जम्मू-कश्मीर के विद्यार्थियों के साथ किसी तरह से डरने की जरूरत नहीं है।

स्मार्ट चिप कंपनी को सरकार करेगी ब्लैक लिस्ट

ट्रांसपोर्ट मंत्री भुल्लर ने कहा कि स्मार्ट चिप के कारण जो पेडैंसी की समस्या आई है, उसको लेकर ठेकेदार की 5 करोड़ की सिक्योरिटी जब्त कर ली जाएगी, वहीं 6 करोड़ रुपए के किए गए काम को भी जब्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ड्राइविंग लाइसैंस और आरसी स्मार्ट चिप कंपनी का ठेका माननीय हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया था। लेकिन सेवा में खामियों के कारण शीघ्र ही स्मार्ट चिप को ब्लैक लिस्ट किया जा रहा है ताकि उक्त कंपनी देश भर में कहीं भी काम न कर सके।

आर.सी. और ड्राइविंग लाइसैंस के लंबित मामलों का 2 माह में होगा निपटारा

भुल्लर ने कहा कि ड्राइविंग टैस्ट ट्रैक के संचालन, रजिस्ट्रेशन सर्टीफिकेट (आर.सी.) प्रिंटिंग और ड्राइविंग लाइसैंस प्रिंटिंग के लिए नए टैंडर जल्द ही अंतिम रूप दिए जाएंगे। पिछले 6 महीनों से लाखों पेंडिंग आर.सी. और ड्राइविंग लाइसैंस को लेकर उन्होंने आश्वासन दिया कि दो महीने के भीतर पेंडैंसी को क्लीयर कर दिया जाएगा।

ट्रांसपोर्ट मंत्री ने माना कि आर.टी.ओ. और टैस्ट ट्रैक पर विजीलैंस की कार्रवाई गलत ढंग से हुई

पंजाब सरकार ने ड्राइविंग लाइसैंस घोटाले से जुड़े मामले में हाल ही में विजीलैंस विभाग द्वारा राज्य भर के आर.टी.ओ. कार्यालयों और ऑटोमेटिड ड्राइविंग टैस्ट सैंटर में की गई रेड के बाद मुख्यमंत्री पंजाब द्वारा विजीलैंस के चीफ डायरैक्टर ए.डी.जी.पी. एस.पी.एस. परमार, फ्लाइंग स्क्वायड ए.आई.जी. स्वर्णदीप सिंह और विजीलैंस ब्यूरो जालंधर के एस.एस.पी. हरप्रीत सिंह को सस्पैंड करने के मामले में लालजीत सिंह भुल्लर ने माना कि विजीलैंस द्वारा की गई कार्रवाई गलत ढंग से हुई है। उन्होंने कहा कि विजिलेंस अधिकारियों ने केवल एजैंटों को ही टारगेट किया, अधिकारियों को आर.टी.ओ. में भ्रष्टाचार की शिकायतों के मामलों को संजीदगी से लेना चाहिए था।

आर.टी.ओ. को ट्रैक पर जनता की सुविधाओं को लेकर डेढ़ लाख रुपए जारी होंगे

ट्रांसपोर्ट मंत्री भुल्लर ने कहा कि ऑटोमेटिक ड्राइविंग टैस्ट सैंटर पर आने वाले आवेदकों के बैठने, पेयजल, छाया सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराने को स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर की तरफ से 1.50 लाख रुपए जारी होंगे। अगर किसी भी सैंटर में कोई व्यवस्थाएं बाकी रह जाएगी तो आर.टी.ओ. विभाग को लिखित डिमांड करे, जनता की सुविधाओं को लेकर हरेक समस्या का समाधान किया जाएगा।

जालंधर के आर.टी.ओ. का फामूर्ला पूरे पंजाब के ट्रांसपोर्ट कार्यालयों में होगा लागू

ट्रांसपोर्ट मंत्री ने बताया कि जालंधर के रीजनल ट्रांसपोर्ट अधिकारी बलबीर राज सिंह द्वारा ट्रांसपोर्ट कार्यालय और सेंटर में व्याप्त भ्रष्टाचार को नकेल कसने को लेकर जो फामूर्ला लागू किया है उसे पूरे पंजाब भर में लागू किया जाएगा। भुल्लर ने कहा कि वह कल ही आदेश जारी करेंगे कि आर.टी.ओ. और ट्रैक पर ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों के मोबाइल फोन सुबह 9 बजे ही एक जगह जमा करवा लिए जाएंगे और कर्मचारियों को उनके मोबाइल शाम 5 बजे दफ्तर बंद होने पर ही मिल सकेंगे।

आर.टी.ओ. और ट्रैक पर दलालों की एंट्री सख्ती से होगी बैन

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि आरटीओ और ऑटोमेटिड ड्राइविंग टैस्ट सैंटर में दलालों की एंट्री को सख्ती से बैन होगी। उन्होंने कहा कि जालंधर से शुरू हुई इस व्यवस्था को पूरे पंजाब में लागू किया जाएगा। केवल लाइसैंस बनवाने आए आवेदक को ही ट्रायल देने को लेकर कार्यालय के भीतर आने की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि आवेदक के अलावा किसी भी व्यक्ति को अंदर आने नहीं दिया जाएगा। गेट पर दस्तावेज, आधार कार्ड दिखाने के बाद ही एंट्री मिलेगी।

आवेदकों को दस्तावेजों के साथ खुद भर कर देना होगा स्वः घोषणा पत्र

ट्रांसपोर्ट विभाग में अपने कामों को लेकर आने वाले लोग ड्राइविंग लाइसैंस, लर्निंग लाइसैंस, इंटरनैशनल लाइसैंस, एक्सट्रेक्ट कॉपी सहित अन्य कामों को कराने आते हैं। अब टैस्ट सैंटर में आने वाले हरेक आवेदक के मेन एंट्री गेट पर दस्तावेज चेक करके ही केवल आवेदक को अंदर जाने की इजाजत मिलेगी। इस दौरान आर.टी.ओ. ने कैबिनेट मंत्री को बताया कि सैंटर में अब ड्राइविंग या लर्निंग लाइसैंस बनवाने आए हरेक आवेदक को मौके पर एक स्वः घोषणा पत्र भर कर देना होगा कि उसने किसी एजैंट और स्टाफ कर्मचारी को लाइसैंस बनवाने को लेकर रिश्वत या अतिरिक्त पैसे नहीं दिए है। आरटीओ ने बताया कि अगर रिश्वतखोरी या अतिरिक्त फीस देने का कोई मामला सामने आया तो आवेदक और दोषी के खिलाफ विभाग सख्त कार्रवाई करेगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!