Edited By Vatika,Updated: 31 Oct, 2024 02:51 PM
पंजाब-चंडीगढ़ के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है
पंजाब डेस्कः पंजाब-चंडीगढ़ के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। दरअसल, गर्मी के कहर के बाद अक्टूबर महीने में भी मौसम में कुछ खास बदलाव देखने को नही मिला। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब में बारिश के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।
बता दें कि गत दिवस अमृतसर, पठानकोट और गुरदासपुर में बारिश की उम्मीद थी लेकिन बारिश नहीं हुई। अब अगले एक सप्ताह तक कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है। इसके साथ ही पंजाब के प्रदूषण में भी कुछ सुधार देखने को मिला है। ज्यादातर शहरों में वायु प्रदूषण 200 से कम रहा पर चंडीगढ़ में हालात अभी भी खराब हैं। यहां का औसत AQI 200 को पार कर 206 तक पहुंच गया है। बता दें कि दिवाली के त्योहार के बीच पटाखों के कारण वातावरण प्रदूषित हो गया है, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।