पंजाब में पैट्रोल डीज़ल पर लगेगा शुल्क, बढ़ेंगे दाम

Edited By Anil Pahwa,Updated: 11 Jan, 2021 11:25 PM

punjab cabinet approves special infrastructure development fee on petrol diesel

दर सिंह की अध्यक्षता में पंजाब मंत्रिमंडल ने इसके साथ ही राज्यभर में अचल संपत्ति की

चंडीगढ़ : पंजाब कैबिनेट की आज हुई एक बैठक में एक अहम फैसला लेते हुए पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है। इस फैसले के तहत सूबे के बुनियादी ढांचे के विकास को और गति देने के उद्देश्य से पेट्रोल और डीजल पर प्रति लीटर 25 पैसे विशेष ढांचागत विकास शुल्क लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। 

सोमवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में पंजाब मंत्रिमंडल ने इसके साथ ही राज्यभर में अचल संपत्ति की खरीद पर कुल मूल्य में प्रति एक सौ रुपये पर 25 पैसे विशेष ढांचागत विकास शुल्क लगाने को भी मंजूरी दे दी है। 

इसके साथ साथ पंजाब सरकार ने व्यापारियों को वैट असेस्मेंट के पुराने केसों में राहत देते हुए 1 फरवरी 2021 से वन टाईम सैटलमेंट स्कीम को लागू करने के आदेश जारी किए गए हैं। स्कीम के तहत वे लोग शामिल किए जाएंगे जिनकी असेसमेंट 31 दसमिबंर 2020 तक फ्रेम की जा चुकी हैं। स्कूम में शामिल होने के लिए 30 अप्रैल तक का समय दिया गया है।

गौरतलब है कि काफी समय से व्यापारी वैट असेस्मेंट के पुराने केसों में राहत की मांग कर रहे थे। जालंधर में भी इंडस्ट्री मिनिस्टर सुंदर शाम अरोड़ा के सामने यह मांग रखी गई थी तथा 29 अक्टूबर को उन्होंने 2 दिन का समय लेते हुए एलान किया था। लेकिन उसके बाद से मामला लगातार लटक रहा था।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!