Punjab : एक बार फिर से थमेंगे बसों के पहिए! क्यों नाराज हैं रोडवेज कर्मचारी? जानें

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 30 Oct, 2025 08:46 PM

punjab buses will stop running again

पंजाब में सरकारी बसों से सफर करने वाले आम लोगों के लिए एक अहम खबर सामने आई है।

पंजाब डैस्क : पंजाब में सरकारी बसों से सफर करने वाले आम लोगों के लिए एक अहम खबर सामने आई है। पंजाब रोडवेज (Punjab Roadways), पनबस (PunBus) और पीआरटीसी (PRTC) के कॉन्ट्रैक्ट वर्कर यूनियनों ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर ली है। कर्मचारियों ने 31 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे के बाद बसें बंद रखने का ऐलान किया है। इसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

यूनियन के प्रधान जोध सिंह ने ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर स्पष्ट किया है कि अगर विभाग 31 अक्टूबर को किलोमीटर स्कीम के तहत बसों को शामिल करने के लिए दोबारा टेंडर जारी करता है, तो सभी बसें बंद कर दी जाएंगी। यूनियन पिछले कई महीनों से इस स्कीम का विरोध कर रही है।

निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने का आरोप:

ठेका कर्मचारियों का कहना है कि किलोमीटर स्कीम के तहत बार-बार टेंडर निकालकर सरकार का मकसद निजी कंपनियों को लाभ पहुंचाना है।

कर्मचारियों ने बताया कि स्थायी नौकरी के लिए जरूरी दस्तावेज पहले ही सरकार को सौंपे जा चुके हैं, लेकिन परिवहन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण कर्मचारियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। कर्मचारियों का आरोप है कि सरकार ने अब तक उन्हें बातचीत के लिए कोई निमंत्रण नहीं दिया है।

यूनियन के विरोध के चलते पहले भी दो बार टेंडर रद्द किए जा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद बार-बार टेंडर जारी किया जाना कर्मचारियों की समझ से बाहर है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!