Edited By Sunita sarangal,Updated: 27 Sep, 2025 06:09 PM

पनबस के कर्मचारियों द्वारा कल जालंधर बस स्टैंड में लंबे समय तक चक्का जाम करने के मामले को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
अमृतसर(छीना): पनबस के कर्मचारियों द्वारा कल जालंधर बस स्टैंड में लंबे समय तक चक्का जाम करने के मामले को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इसके विरोध में निजी बस ऑपरेटरों ने माननीय हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने का ऐलान कर दिया है।
इस संबंध में अमृतसर-गुरदासपुर बस यूनियन के अध्यक्ष चौधरी अशोक कुमार और मिनी बस ऑपरेटर एसोसिएशन पंजाब के अध्यक्ष बलदेव सिंह बब्बू के नेतृत्व में बड़ी और मिनी बसों के ऑपरेटरों की अहम बैठक हुई। बैठक में बोलते हुए चौधरी अशोक कुमार और बलदेव सिंह बब्बू ने कहा कि पनबस के कर्मचारियों द्वारा कल जालंधर बस स्टैंड में लंबे समय तक चक्का जाम करने से निजी बस ऑपरेटरों और बस स्टैंड में मौजूद दुकानदारों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। इसका मुआवजा लेने के लिए माननीय हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा।
अध्यक्ष चौधरी और बब्बू ने कहा कि अगर पनबस के कर्मचारियों को कोई समस्या है तो उसका समाधान पाने के लिए उन्हें डिप्टी कमिश्नर को मांग पत्र देना चाहिए और पंजाब सरकार तक पहुंच बनानी चाहिए। बस स्टैंड बंद होने से आम लोगों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अध्यक्ष ने कहा कि जालंधर बस स्टैंड बंद होने से कई बसों के टाइम मिस हुए हैं, जिसके कारण निजी बस ऑपरेटरों को हुए भारी नुकसान का हर हाल में मुआवजा वसूल किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रभजोत सिंह, मक्खण सिंह शकरी, नीरफ शकरी, सोनू ढिल्लो, हरिंदरपाल सिंह बाजवा, करतार सिंह, गुरमेहर सिंह, किरणप्रीत सिंह, हरजिंदर सिंह, सोज रंधावा, चरणजीत सिंह, दिलबाग सिंह और अन्य कई ऑपरेटर उपस्थित थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here