Edited By Urmila,Updated: 10 Mar, 2023 12:49 PM

पंजाब विधानसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि कैंसर ने हमारे राज्य में अनगिनत जिंदगियों और परिवारों को तबाह कर दिया है।
चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि कैंसर ने हमारे राज्य में अनगिनत जिंदगियों और परिवारों को तबाह कर दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि एक ट्रेन जो पंजाबियों को बीकानेर के एक कैंसर अस्पताल में ले जाती थी, उसे 'कैंसर एक्सप्रेस' जैसा नाम दे दिया गया था।
हरपाल चीमा ने कहा कि उनकी सरकार पंजाब में मौजूदा कैंसर उपचार के बुनियादी ढांचे का सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है और पूरे राज्य में ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर की जांच एक मिशन के तौर पर की जाएगी। इसका उद्देश्य इस भयानक बीमारी का शुरूआती चरण में ही पता लगाना है ताकि इसका सफलतापूर्वक इलाज किया जा सके।
इसके अलावा होमी भाभा कैंसर सेंटर के लिए पेट स्कैन और स्पेक्ट सिटी मशीन की खरीद के लिए 17 करोड़ रुपए रखे गए हैं। साथ ही 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी और इसके लिए 61 करोड़ रुपए की व्यवस्था के लिए प्रस्तावित रखा गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here