Edited By Subhash Kapoor,Updated: 11 May, 2025 06:07 PM

भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पंजाब में अभी भी ब्लैकआउट जारी रहेगा।
पंजाब डैस्क : भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पंजाब में अभी भी ब्लैकआउट जारी रहेगा। पंजाब में ब्लैकआउट को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा जानकारी दी गई है। नंगल पहुंचे मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि पंजाब में अभी ब्लैकआउट जारी रहेगा, क्योंकि पाकिस्तान पर हम अभी भी यकीन नहीं कर सकते। पंजाब ने पहले भी संत्रास झेला है और अब किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी।
पाकिस्तान के स्वभाव से सभी वाकिफ हैं। पंजाबी हमेशा अग्रिम मोर्चे पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से जो तैयारियां पहले से योजना के अनुसार की गई थीं, वही बनी रहेंगी। उन्होंने कहा कि सीजफायर को लेकर भले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बातचीत की गई हो, लेकिन हमारी तरफ से कोई ढील नहीं होगी। हमारी तरफ से मॉक ड्रिल सहित ब्लैकआउट जारी रहेगा।