Edited By Subhash Kapoor,Updated: 13 Aug, 2025 11:29 PM

गांव बूथगढ़ में उस समय माहौल गमगीन हो गया, जब चार दिन से लापता युवक का शव नहर से बरामद हुआ। मृतक की पहचान 32 वर्षीय सुखजिंदर सिंह के रूप में हुई, जो पेशे से कार मैकेनिक था। परिवार के अनुसार, सुखजिंदर 9 अगस्त को घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा।
खन्ना : गांव बूथगढ़ में उस समय माहौल गमगीन हो गया, जब चार दिन से लापता युवक का शव नहर से बरामद हुआ। मृतक की पहचान 32 वर्षीय सुखजिंदर सिंह के रूप में हुई, जो पेशे से कार मैकेनिक था। परिवार के अनुसार, सुखजिंदर 9 अगस्त को घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, मगर कोई सुराग नहीं मिला। 12 अगस्त को जोड़े पुल नहर के पास गोताखोरों को उसकी तलाश में लगाया गया, जिन्होंने पानी से शव बाहर निकाला। मृतक के पिता बलवीर सिंह ने बताया कि कुछ महीने पहले सुखजिंदर का मोटरसाइकिल हादसा हुआ था। हादसे के बाद से वह बहुत शांत और गुमसुम रहने लगा था। परिवार को लगता है कि वह मानसिक तनाव और अवसाद से जूझ रहा था।
पिता ने आशंका जताई कि इसी मानसिक परेशानी के चलते उसने नहर में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर बी.एन.एस. 194 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना से गांव में शोक की लहर है।