Edited By Vatika,Updated: 05 Apr, 2025 03:09 PM

नई और स्वच्छ सूरत मिलेगी, जो अन्य क्षेत्रों के लिए भी मिसाल बनेगी।
टांडा उड़मुड़(पंडित ): राज्यसभा सदस्य और विश्व प्रसिद्ध पर्यावरण प्रेमी संत बलवीर सिंह सीचेवाल और पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने संयुक्त रूप से गांव कंधाली नारंगपुर में छप्पड़ के पानी को शुद्ध करके सिंचाई के लिए उपयोग करने के प्रोजेक्ट का शुभारंभ करते हुए कहा कि अगले 6 महीनों में यह कार्य पूरा होने से गांव वासियों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
छप्पड़ के नवीनीकरण कार्य का नींव पत्थर रखने के बाद राज्यसभा सदस्य संत बलवीर सिंह सीचेवाल ने कहा कि छप्पड़ की सफाई सीचेवाल मॉडल पर आधारित होगी, जिसके तहत भूमि संरक्षण विभाग की विशेषज्ञता के माध्यम से पाइप बिछाकर सिंचाई के लिए पानी का उपयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कार्य 20 लाख रुपये की लागत से पूरा होगा जिसमें , जिसमें 10 लाख रुपये उनके अखतियारी फंड से और 10 लाख रुपये मनरेगा फंड से खर्च किए जाएंगे। सीचेवाल मॉडल छप्पड़ों की सूरत को साफ-सुथरा और सुंदर बनाने के साथ-साथ गांवों की नुहार बदलने में बेहद कारगर मॉडल है, जो वर्तमान समय में लगभग 250 गांवों में सफलतापूर्वक चल रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा सीचेवाल मॉडल को अपनाने से वे अन्य गांवों में भी आवश्यकता के अनुसार इसे स्थापित करवाकर किसानों को सिंचाई योग्य पानी उपलब्ध करवाएंगे।
पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने राज्यसभा सदस्य, क्षेत्रीय विधायक जसबीर सिंह राजा गिल और गांव वासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार शहरों और गांवों के संपूर्ण विकास के लिए ठोस प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि हाल ही में पेश किए गए बजट में कृषि और सहायक क्षेत्रों के लिए 14,524 करोड़ रुपये रखे गए हैं, जो पिछले साल की तुलना में 5 प्रतिशत अधिक हैं। इसी तरह, कांडी क्षेत्र में बागवानी और प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए योजना तैयार की जा चुकी है और इस क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न जिलों के लिए चालू वित्तीय वर्ष के दौरान 137 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा होशियारपुर, रूपनगर, शहीद भगत सिंह नगर, साहिबजादा अजीत सिंह नगर और पठानकोट जिलों में 40 गहरे ट्यूबवेल और सतलुज, ब्यास और रावी नहरों के पास 167 छोटे ट्यूबवेल लगाने का प्रस्ताव है। उन्होंने बताया कि 85 करोड़ रुपये की लागत से इस पहल के तहत 7877 हेक्टेयर कृषि भूमि में सिंचाई को नई मजबूती मिलेगी और पानी की कमी वाले क्षेत्रों में किसानों को बेहतर पानी की सप्लाई सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि गांव कंधाली नारंगपुर में छप्पड़ का कार्य पूरा होने पर छप्पड़ को नई और स्वच्छ सूरत मिलेगी, जो अन्य क्षेत्रों के लिए भी मिसाल बनेगी।
गांव वासियों की मांग पर डॉ. रवजोत सिंह ने गांव में सोलर लाइटें लगवाने के लिए 3 लाख रुपये की ग्रांट राशि जारी करने की घोषणा भी की। विधायक जसबीर सिंह राजा गिल ने कहा कि छप्पड़ के आसपास को सुंदर बनाकर फूल-पौधे लगाए जाएंगे, जहां गांववासी सुबह-शाम सैर आदि की सुविधा का आनंद ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि गांव के विकास के लिए 15.35 लाख रुपये की लागत से गलियों-नालियों, गंदे पानी की निकासी और पीने के पानी की व्यवस्था को और बेहतर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के गांवों में नागरिकों की सुविधा के लिए विभिन्न विकास कार्यों को अमल में लाया जा रहा है और आने वाले समय में विकास कार्यों की गति को और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा गांवों में यूथ क्लब और महिलाओं की संस्थाएं बनाने का आह्वान किया गया है ताकि पंजाब सरकार द्वारा इन संस्थाओं को आवश्यक फंड जारी करके ग्रामीण विकास को नई गति दी जा सके। उन्होंने राज्यसभा सदस्य और कैबिनेट मंत्री द्वारा प्रोजेक्ट की शुरुआत के लिए धन्यवाद दिया।