Edited By Subhash Kapoor,Updated: 02 Dec, 2025 12:57 AM

किसान मजदूर हितकारी सभा पंजाब और उससे जुड़े संगठन 5 दिसंबर को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक भंगाला रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकेंगे।
मुकेरिया (नागला): किसान मजदूर हितकारी सभा पंजाब और उससे जुड़े संगठन 5 दिसंबर को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक भंगाला रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकेंगे। संगठन की मीटिंग के बाद बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बलकार सिंह मल्ली, प्रदेश महासचिव उंकार सिंह पुराना भंगाला, जोन अध्यक्ष निर्मल सिंह बरनाला, सीनियर नेता रशपाल सिंह बाला ने कहा कि केंद्र सरकार पुराने बिजली एक्ट में बदलाव करके नया बिजली एक्ट 2025 लागू करना चाहती है। लेकिन हम केंद्र सरकार की इन जनविरोधी नीतियों को कभी लागू नहीं होने देंगे। किसान नेताओं ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, हम संघर्ष जारी रखेंगे।
इस मौके पर दिलबाग सिंह, समिंदर सिंह छन्नीनंद सिंह, तरसेम सिंह, जत्थेदार हरदीप सिंह, राजिंदर सिंह, बलविंदर सिंह, बापू कश्मीर सिंह आदि मौजूद थे।