Edited By Subhash Kapoor,Updated: 07 Jan, 2025 07:30 PM
अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 5 किलो हेरोइन समेत चार व्यक्तियों, जिनमें एक महिला भी शामिल है, को गिरफ्तार कर नशा तस्करी के गिरोह का पर्दाफाश किया है।
अमृतसर : अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 5 किलो हेरोइन समेत चार व्यक्तियों, जिनमें एक महिला भी शामिल है, को गिरफ्तार कर नशा तस्करी के गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी (19) और बलजीत कौर (32), दोनों निवासी गांव मुठियावाल, जिला तरनतारन; मनिंदर सिंह (34), निवासी भिखीविंड, तरनतारन; और हरप्रीत सिंह (26), निवासी गांव लोधी गुज्जरां, अमृतसर के रूप में हुई है। पुलिस टीमों ने इनके कब्जे से हेरोइन के अलावा दो मोटरसाइकिल भी जब्त किए हैं।
जांच दौरान पता चला है कि सभी आरोपी पाकिस्तान आधारित तस्करों के सीधे संपर्क में थे और सीमा पार से ड्रोन के माध्यम से नशे की खेप मंगवाते थे। आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां व बरामदगी होने की संभावना है।