Jalandhar में दिखा 'पंजाब बंद' का असर, पूरे शहर में भारी पुलिस बल तैनात, देखें Exclusive Video

Edited By Kamini,Updated: 30 Dec, 2024 12:18 PM

punjab bandh heavy police force deployed in jalandhar

पंजाब बंद का असर जालंधर में देखने को मिल रहा है। बाजारों में सन्नाटा छाया हुआ हैं। वहीं  "पंजाब बंद" के आह्वान के मद्देनजर, पुलिस कमिश्नर जालंधर स्वप्न शर्मा ने अपने अधिकारियों के साथ, सार्वजनिक सुरक्षा, शांति और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए शहर...

जालंधर (कशिश/मुनीश) : पंजाब बंद का असर जालंधर में देखने को मिल रहा है। बाजारों में सन्नाटा छाया हुआ हैं। वहीं  "पंजाब बंद" के आह्वान के मद्देनजर, पुलिस कमिश्नर जालंधर स्वप्न शर्मा ने अपने अधिकारियों के साथ, सार्वजनिक सुरक्षा, शांति और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए शहर के प्रमुख क्षेत्रों में निरीक्षण किया।

PunjabKesari

कमिश्नर स्वप्न शर्मा (Commissioner Swapan Sharma) ने कई रणनीतिक चौकियों का दौरा किया और इन महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस की मौजूदगी का निरीक्षण किया। उन्होंने कानून प्रवर्तन अधिकारियों से बढ़ी हुई सतर्कता और तत्काल प्रतिक्रिया की आवश्यकता पर जोर दिया। इस दौरान कमिश्नर ने अधिकारियों से किसी भी अप्रिय घटना या विघ्न की स्थिति में तुरन्त कार्रवाई करने की बात कही है। सीपी जालंधर ने कहा कि जनता की सुरक्षा और भलाई हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। पूरे शहर में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए, 24 प्रमुख बिंदुओं पर 5 डिवीजनों में लगभग 1200 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। अधिकारियों को सतर्क रहने और किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं।

पुलिस कमिश्नर ने जनता को आश्वस्त किया कि किसी भी गड़बड़ी को कम करने और दैनिक कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। नागरिकों से इस दौरान शांत रहने और अधिकारियों के साथ सहयोग करने का अपील की है। जालंधर पुलिस शांति बनाए रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि "पंजाब बंद" के आह्वान की अवधि के दौरान सार्वजनिक सुरक्षा बरकरार रहे।

PunjabKesari

वहीं फगवाड़ा में जहां पर बाजार व प्राइवोंट बैंक सरकारी बैंक खुले हैं वहां पर किसान गाड़ियों को लेकर पहुंचे और उन्हें बंद करवाया है। जहां पर एक-दो  दुकानें खुली हैं उन्हें बंद करवाया जा रहा है। 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!