Edited By Subhash Kapoor,Updated: 26 Nov, 2024 06:22 PM
गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) के CIS स्टॉफ ने मंगलवार को ढंडारी कलां रेलवे स्टेशन पर एक विशेष अभियान के दौरान चेकिंग करते हुए तीन अवैध रिवॉल्वर व 6 मैगज़ीन बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, यह हथियार एक संदिग्ध बैग से मिले, जिसमें कुछ कपड़े भी थे।
लुधियाना (गौतम ): गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) के CIS स्टॉफ ने मंगलवार को ढंडारी कलां रेलवे स्टेशन पर एक विशेष अभियान के दौरान चेकिंग करते हुए तीन अवैध रिवॉल्वर व 6 मैगज़ीन बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, यह हथियार एक संदिग्ध बैग से मिले, जिसमें कुछ कपड़े भी थे। बैग स्टेशन के प्लेटफार्म पर लावारिस हालत में पाया गया था। बैग का मालिक रश का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। इंस्पेक्टर जीवन सिंह ने बताया कि कार्रवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ आर्मी एक्ट के अधीन मामला दर्ज़ किया गया है। उन्होंने बताया कि अवैध हथियार मिलते ही पुलिस ने तुरंत क्षेत्र को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया और यात्रियों से पूछताछ भी की। शुरूआती जांच में शक है कि ये रिवॉल्वर किसी आपराधिक गतिविधि में इस्तेमाल होने वाली थी। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्दी ही इसमें शामिल अपराधियों तक पहुंचने का दावा कर रही है।
जीआरपी अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि वे रेलवे स्टेशनों पर किसी भी संदिग्ध गतिविधि या सामान की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि ऐसे मामलों को समय रहते रोका जा सके। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस घटना से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी।