Edited By Vatika,Updated: 01 Nov, 2024 04:16 PM
पंजाब के लोगों के लिए बेहद चिंता भरी खबर हैं
पंजाब डेस्कः पंजाब के लोगों के लिए बेहद चिंता भरी खबर हैं क्योंकि दिवाली की रात पंजाब में प्रदूषण बेहद गंभीर और खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। आलम है कि अधिकतर शहरों में प्रदूषण Orange Alert पर है। पटाखों के धुएं के बीच AQI 500 को पार कर गया। यहां चिंता इस बात की है कि एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खतरे के स्तर पर पहुंच जाता है , जिससे लोगों के स्वास्थ्य की समस्याओं में खतरा बढ़ जाता है।
पंजाब-हरियाणा में बड़े पैमाने पर जलने वाली पराली भी हवा जहरीली बना देती है। हर साल इन्हीं 2 महीनों में पराली का धुंआ इतना प्रदूषित कर देते हैं कि घर से बाहर तक निकलना मुश्किल हो जाता है। हालांकि इस बीच अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने अपनी सैटेलाइट इमेज से कुछ हैरान करने वाले खुलासे किए हैं, जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान के पंजाब में धान की फसल कटने के बाद आग जलाने की घटनाओं में तेजी देखी जा रही है, जिसका धुआं राज्य की हवा को जहरीला बना रहा है।
कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां तक हो सकती है
वायु प्रदूषण से पंजाब में बड़ी तादाद में लोगों को सांस से जुड़ी हुई दिक्कतें होनी शुरू हो जाती हैं। इतना ही नहीं प्रदूषित हवा से लोगों को आंखों में जलन, पानी आना जैसी समस्याएं भी होती हैं। पराली जलाने पर निकलने वाली कार्बन डाइऑक्साइड, पार्टिकुलेट मैटर, कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी गैसों से लोगों को सबसे ज्यादा फेफड़ों, दिल और आंखों से जुड़ी समस्याएं होती हैं, जिससे कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां तक हो सकती हैं।