Edited By Vatika,Updated: 07 Mar, 2025 12:42 PM

ह दवाई खाने के बाद घर से चला गया और सुबह परिवार को घटना की सूचना मिली।
गुरदासपुरः अमृतसर से गुरदासपुर की तरफ से आ रही ट्रेन के नीचे आने से एक व्यक्ति बुरी तरह कुचल गया, जिसकी पहचान बलविंदर सिंह निवासी झौर सिधवां के रूप में हुई है।
परिवार अनुसार मृतक पंजाब पुलिस में ए.एस.आई. के पद से रिटायर था और वह दिमागी परेशानी से पीड़ित था, जिसका इलाज भी चल रहा था। मृतक की उम्र 59 साल बताई जा रही है और उसने दिमागी बीमारी के चलते ही समय से पहले रिटायरमेंट ले ली थी। परिवार अनुसार वह दवाई खाने के बाद घर से चला गया और सुबह परिवार को घटना की सूचना मिली।
वहीं रेलवे पुलिस चौकी गुरदासपुर के इंचार्ज भूपिंदर सिंह ने बताया कि परिवार के ब्यानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जा रही है और उसे मृतक की लाश का पोस्टमार्टम करवाकर परिवार को सौंपी जाएगी।