Edited By Subhash Kapoor,Updated: 17 Nov, 2024 07:20 PM
पंजाब में दिन प्रतिदिन सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा पिस्तौल और रिवाल्वर को लहराने और हवाई फायर करने की वीडियो अपलोड की जा रही हैं, जिसके चलते डीजीपी पंजाब द्वारा सख्ती से निर्देश जारी किए गए हैं कि अगर कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का...
लुधियाना (अनिल) : पंजाब में दिन प्रतिदिन सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा पिस्तौल और रिवाल्वर को लहराने और हवाई फायर करने की वीडियो अपलोड की जा रही हैं, जिसके चलते डीजीपी पंजाब द्वारा सख्ती से निर्देश जारी किए गए हैं कि अगर कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का हथियार की वीडियो बनाकर वायरल करता है, तो उसके खिलाफ सख्त सख्त कार्रवाई की जाए। इसी के चलते थाना लाडोवाल के अधीन आते गांव तलवंडी कला के आम आदमी पार्टी के नेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रिवाल्वर के साथ वीडियो अपलोड की गई है। गांव तलवंडी कला के रहने वाले आम आदमी पार्टी के नेता नछत्तर सिंह लकी द्वारा एक गाड़ी में बैठकर अपने एक साथी के रिवाल्वर को हाथ में लेकर वीडियो बनाई, जिसमें नछत्तर सिंह लकी बार-बार वीडियो में रिवाल्वर को दिखा रहा है। वीडियो बनाने के बाद उसे अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। वीडियो अपलोड होने के बाद जब इसकी भनक पुलिस को लगी तो पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए पहले लकी को फोन किया, जिसके बाद लकी ने इंस्टाग्राम से वीडियो को डिलीट कर दिया गया। परंतु तब तक वीडियो पूरी तरह से वायरल हो गया था।
जब इस बारे में नछत्तर सिंह लकी से बात की गई तो उसने बताया कि उसका अपना कोई असला लाइसेंस नहीं बना हुआ है। उसने बताया कि कुछ दिन पहले की बात है। वह गाड़ी में अपनी बुआ के लड़के के साथ आ रहा था जिसका रिवाल्वर उसने हाथ में पकड़ा था और इस दौरान गाड़ी में बैठे बच्चे ने वीडियो बना दी और इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी। जब उसे पता चला कि इंस्टाग्राम पर वीडियो डाली हुई है तो उसने तुरंत वीडियो को इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया।
क्या कहते हैं एसीपी वेस्ट गुरदेव सिंह
जब इस मामले संबंधी एसीपी वेस्ट गुरदेव सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति कानून की उल्लंघना करते हुए सोशल मीडिया पर पिस्टल जा रिवाल्वर की वीडियो डालेगा तो उसके खिलाफ कानून मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस जांच कर रही है की जो वीडियो नछत्तर सिंह लकी ने डाली है, उसमें रिवाल्वर किस व्यक्ति का है बाकी पुलिस जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।