Edited By Subhash Kapoor,Updated: 02 Apr, 2025 05:18 PM

गत रात्रि स्थानीय बठिंडा फिरोजपुर रेलवे लाइन पर थाना थर्मल के पीछे एक व्यक्ति ने तेल टैंकरों से भरी मालगाड़ी के नीचे आकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर जी.आर.पी. तथा सहारा जनसेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड के सदस्य मौके पर पहुंचे।
बठिंडा (परमिंद्र): गत रात्रि स्थानीय बठिंडा फिरोजपुर रेलवे लाइन पर थाना थर्मल के पीछे एक व्यक्ति ने तेल टैंकरों से भरी मालगाड़ी के नीचे आकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर जी.आर.पी. पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया।
मृतक की शिनाख्त हरपाल सिंह (55) निवासी परस राम नगर के तौर पर हुई है तथा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है कि आखिर शख्स ने क्यों उक्त खौफनाक कदम उठा अपनी जीवन लीला समाप्त की है। मामले में फिलहाल अगली कार्रवाई जारी है।