Edited By Subhash Kapoor,Updated: 19 Dec, 2024 07:04 PM
आज दोपहर अबोहर सीतो मार्ग पर एक कार को ठीक करते समय अचानक कार में भयंकर आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी ने आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार गांव जंडवाला बिश्रोईया हरियाणा निवासी श्रवण कुमार आज दोपहर अपनी आल्टो कार को सही करवाने के लिए अबोहर...
अबोहर : आज दोपहर अबोहर सीतो मार्ग पर एक कार को ठीक करते समय अचानक कार में भयंकर आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी ने आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार गांव जंडवाला बिश्रोईया हरियाणा निवासी श्रवण कुमार आज दोपहर अपनी आल्टो कार को सही करवाने के लिए अबोहर सीतो रोड पर स्थित एक वर्कशाप लाया था।
जैसे ही मैकेनिक ने कार का एक नट खोला तो अचानक कार में आग लग गई। यह आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते कार से आग की लपटें उठने लगी और आसपास के दुकानदार वहां से भाग खडे़ हुए। आसपास के लेागों ने इसकी सूचना दमकल विभाग कर्मचारियों और 112 हैल्पलाईन पर दी। सूचना मिलने पर दमकल कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तुरंत आग पर काबू पाया। इस आगजनी में श्रवण कुमार का लाखों का नुकसान हो गया।