Edited By Subhash Kapoor,Updated: 21 Jul, 2024 11:53 PM
मोटरसाइकिल पर माथा टेककर वापस आ रहे एक परिवार को अज्ञात ट्राला चालक ने साइड मार दी जिस कारण एक महिला की मौके पर मौत हो गई।
साहनेवाल/कोहाड़ा (जगरूप): मोटरसाइकिल पर माथा टेककर वापस आ रहे एक परिवार को अज्ञात ट्राला चालक ने साइड मार दी जिस कारण एक महिला की मौके पर मौत हो गई। थाना साहनेवाल की पुलिस को दिए गए बयानों में विशाल पुत्र बलदेव राज वासी सरकारी कार्पोरेशन गली नं. 7 संत नगर जालंधर ने बताया कि पटियाला काली माता मंदिर में माथा टेककर वापस आ रहे थे कि जब वे जी.टी. रोड पर पाठक मशीन फैक्टरी के सामने पहुंचे तो पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्राला चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए साइड मार दी।
ट्रक का टायर उसकी पत्नी मीनाक्षी के सिर पर से निकल गया, जिस कारण उसकी मौत हो गई। थाना साहनेवाल की पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है।