Edited By Subhash Kapoor,Updated: 20 Dec, 2024 11:11 PM

गांव मिर्जा पती नमोल के मौजूदा सरपंच की एक निजी स्कूल वैन की चपेट में आने से मौत हो गई।
सुनाम ऊधम सिंह वाला : गांव मिर्जा पती नमोल के मौजूदा सरपंच की एक निजी स्कूल वैन की चपेट में आने से मौत हो गई।
इस संबंध में थाना चीमा के हवलदार सुखविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह जब मौजूदा सरपंच हरबंस कौर उम्र करीब 63 वर्ष अपने पोता-पोती को स्कूल वैन में चढ़ाने गई तो स्कूल वैन में बच्चों को बैठाने के बाद जब वैन के चालक ने वैन को चलाया तो सरपंच हरबंस कौर वैन की चपेट में आ गईं, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि उन्होंने सरपंच हरबंस कौर का पोस्टमार्टम करवाकर लाश वारिसों को सौंप दी हैं और वैन के चालक के खिलाफ संबंधित धारा के तहत कार्रवाई की जा रही है।