Edited By Urmila,Updated: 03 May, 2025 01:33 PM

सी.आई.ए. बरनाला की पुलिस पार्टी ने गश्त के दौरान एक महिला को भारी मात्रा में देसी शराब सहित गिरफ्तार किया है।
बरनाला (विवेक सिंधवानी): सी.आई.ए. बरनाला की पुलिस पार्टी ने गश्त के दौरान एक महिला को भारी मात्रा में देसी शराब सहित गिरफ्तार किया है। सहायक थानेदार सुखचैन सिंह के नेतृत्व वाली पुलिस पार्टी हंडियाया से गुरुद्वारा अड़ीसर साहिब वाले रास्ते गांव धोला की ओर जा रही थी। जब पुलिस पार्टी पुल ड्रेन के पास पहुंची, तो उन्होंने बाईं ओर गांव धोला वाली पटरी पर ट्राइडैंट फैक्ट्री की ओर से 1 महिला को सिर पर भारी केनी (कैन) उठाए आते देखा। पुलिस पार्टी की गाड़ी देखकर महिला घबरा गई, जिस पर शक होने पर मन एएसआई ने सीनियर महिला सिपाही की मदद से उक्त महिला को काबू कर लिया।
पुलिस ने जब महिला के सिर पर रखी केनी को खोलकर चेक किया, तो उसमें से देसी शराब बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ थाना रूड़ेके कलां में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि महिला यह शराब कहां से लेकर आ रही थी और इसमें और कौन शामिल है। गिरफ्तार की गई महिला से पूछताछ जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here