Edited By Kamini,Updated: 03 May, 2025 11:40 AM

जब पुलिस घर पर छापेमारी करने के लिए पहुंची तो महिला घर के बाहर खड़ी थी, जिसे मौके पर काबू कर लिया गया।
भवानीगढ़ (कांसल) : पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला तस्कर को गिरप्तार किया है। पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस द्वारा राज्य को पूर्ण रूप से नशा मुक्त बनाने के लिए शुरू की गई युद्ध नशे विरुद्ध की मुहिम के तहत स्थानीय पुलिस ने एक महिला को को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान महिला से 15 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस के सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार जब अपनी पुलिस पार्टी सहित स्थानीय नाभा कैंचिया में मौजूद थे तो मुखबिर द्वारा एक नशा तस्कर के संबंध में दी गई सूचना के आधार पर जब पुलिस पार्टी उक्त तस्कर के घर पर छापेमारी करने के लिए पहुंची। इस दौरान घर के बाहर खड़ी एक महिला ने पुलिस पार्टी को देखकर अपने हाथ में पकड़ा हुआ एक लिफाफा नीचे फेंक दिया।
पुलिस पार्टी ने जब उक्त लिफाफे की जांच की तो उसमें से 15 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने उक्त महिला जिसकी पहचान सुनीता रानी पत्नी बिट्टू सिंह निवासी गांव खेड़ी गिलां, हाल आबाद भवानीगढ़ के रूप में हुई है। महिला को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मादक पदार्थ नियंत्रण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here