Punjab  : कबड्डी टूर्नामेंट में बड़ी घटना, तेजधार हथियारों से युवक पर हमला, उतारी पगड़ी

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 20 Feb, 2025 09:30 PM

punjab  major incident in kabaddi tournament

थाना भोगपुर के तहत पड़ने वाली पुलिस चौकी पचरंगा के गांव जल्लोवाल में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान एक युवक पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने 4 अज्ञात व्यक्तियों समेत 8 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार मनजोत सिंह उर्फ जोता पुत्र...

भोगपुर (सूरी) :  थाना भोगपुर के तहत पड़ने वाली पुलिस चौकी पचरंगा के गांव जल्लोवाल में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान एक युवक पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने 4 अज्ञात व्यक्तियों समेत 8 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार मनजोत सिंह उर्फ जोता पुत्र गुरविंदर सिंह निवासी किशनपुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हैं। मनजोत सिंह ने बयान दिया कि वह सूरज पुत्र गुरमीत चंद निवासी लंमा पिंड के साथ कबड्डी मैच देखने के लिए गांव  जलोवाल गया था। जब वह पार्किंग में गया तो हरश पुत्र मंजीत सिंह निवासी गढ़ी बख्शा के हाथ में लोहे की रॉड थी, करण निवासी जलोवाल के पास हाकी थी, गुरदीप उर्फ दाला पुत्र कुलदीप सिंह निवासी दोदे तलवंडी के पास चाकू था और 3-4 अज्ञात युवक पहले से पार्किंग में खड़े थे।

मनजोत सिंह ने कहा कि उक्त युवकों ने उस पर हमला कर दिया। हरश ने रॉड से उसकी दाहिनी टांग पर वार किया, करण ने अपने हाथ में पकड़ी हाकी से मारा, गुरदीप उर्फ दाला ने चाकू से दो वार किए और पगड़ी भी उतार दी। शोर मचाने पर सभी जान से मारने की धमकियां देते हुए हथियारों के साथ गाड़ी में फरार हो गए। जिसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जिसके बाद उसे चोटें अधिक होने पर जोहल अस्पताल जालंधर ले जाकर भर्ती करवा दिया।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!