PSEB ने 12वीं कक्षा की डेटशीट में किया बदलाव, जानें पूरा शेड्यूल

Edited By Kamini,Updated: 09 Mar, 2023 06:00 PM

pseb changed the datesheet of class 12th

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 24 फरवरी को बारहवीं कक्षा की स्थगित की गई परीक्षा लेने के लिए नई तारीख का ऐलान किया गया है।

लुधियाना (विक्की): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 24 फरवरी को बारहवीं कक्षा की स्थगित की गई परीक्षा लेने के लिए नई तारीख का ऐलान किया गया है। इसके  साथ ही बारहवीं की डेटशीट में आंशिक संशोधन भी किया है।

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रेस को जारी सूचना के अनुसार प्रशासनिक कारणों से 24 फरवरी को बारहवीं कक्षा की अनिवार्य अंग्रेजी विषय की परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी। अब नई निर्धारित तिथियों के अनुसार 24 फरवरी 2023 को स्थगित की गई यह अनिवार्य अंग्रेजी विषय (001) की परीक्षा 24 मार्च 2023 को पूर्व निर्धारित समय एवं परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा की डेटशीट में किए गए संशोधन की जानकारी देते हुए कहा गया कि अनिवार्य अंग्रेजी विषय की परीक्षा पूर्व में कराने की मांग को देखते हुए 24 मार्च 2023 को आयोजित होने वाली 12वीं कक्षा की गुरुमति संगीत (039) विषय की परीक्षा अब पूर्व निर्धारित तिथि की जगह पर 24 अप्रैल 2023 को पूर्व निर्धारित समय एवं परीक्षा केन्द्रों पर ही आयोजित की जाएगी। उप सचिव मनमीत भट्ठल ने भी स्कूल प्रमुखों, केंद्र अधीक्षकों और अन्य संबंधित कर्मचारियों को उपरोक्तानुसार वैकल्पिक व्यवस्था करने और संबंधित परीक्षार्थियों को इस संबंध में सूचित करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


 

Related Story

Trending Topics

Test Innings
Australia

327/3

India

Australia are 327 for 3

RR 3.85
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!