Edited By Vatika,Updated: 09 Nov, 2022 03:54 PM

परिणाम की रीचेकिंग तथा री इवैल्यूएशन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
मोहाली (नियामियां): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं कक्षा की सितम्बर 2022 की अनुपूरक परीक्षा तथा अतिरिक्त विषय की परीक्षा के घोषित किए गए परिणाम की रीचेकिंग तथा री इवैल्यूएशन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक जनकराज महरोक ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 10वीं कक्षा सितम्बर 2022 की परीक्षाएं (ओपन स्कूल सहित) तथा अतिरिक्त विषय की परीक्षा दे चुके परीक्षार्थी यदि रीचेकिंग या री इवैल्यूएशन करवाना चाहते हैं तो वह इस उद्देश्य के लिए 10 नवम्बर 2022 से 24 नवम्बर 2022 तक ऑनलाइन फार्म तथा फीस जमा करवा सकेंगे उन्होंने यह भी कहा कि सम्बन्धित परीक्षार्थी रीचेकिंग या री इवैल्यूएशन के लिए ऑनलाइन फार्म तथा फीस भरने के बाद इसका प्रिंट अपने पास रखें। उन्होंने कहा कि इसकी हार्ड कॉपी दफ्तर में जमा न करवाई जाए। महरोक ने बताया कि री चेकिंग तथा री इवैल्यूएशन सम्बन्धी सम्पूर्ण जानकारी तथा निर्देश पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर भी उपलब्ध करवा दिए गए हैं।