Edited By Vatika,Updated: 17 Jun, 2022 12:33 PM

बहादूर के रोड़ के प्रापर्टी डीलर से 2 करोड़ की फिरौती मांगने वाला कोई ओर नहीं बल्कि
लुधियाना (राज): बहादूर के रोड़ के प्रॉपर्टी डीलर से 2 करोड़ की फिरौती मांगने वाला कोई ओर नहीं बल्कि उसका खास दोस्त और एक पूर्व मंत्री का खासमखास निकला। जोकि इस घटना के बाद भी प्रापर्टी डीलर से रोजना मिलने के लिए आया करता था और उसे बदमाशों को फिरौती देने के लिए उकसाया करता था।
उसने यह काम अपने दो साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पहले उसने अपने साथियों से एक मजूदर का मोबाइल स्नेच करवाया, फिर उसकी मोबाइल नंबर से अपने दोस्त को कॉल कर फिरौती की मांग की थी। इसके अलावा उसे डराने के लिए घर के बाहर खड़ी उसकी कार को आग लगा दी थी, ताकि वह पूरी तरह डर कर आसनी से फिरौती की रकम दे दें। हालांकि, थाना सलेम टबारी में दर्ज हुए इस को पुलिस ने हल कर दिया है और सभी आरोपियों को काबू कर लिया है। पुलिस जल्द प्रैसवर्ता कर इसका खुलासा करेगी।