Edited By Kamini,Updated: 11 Jul, 2025 01:41 PM

पंजाब के गांवों में नया प्रोजेक्ट लाया जा रहा है।
पंजाब डेस्क : पंजाब के गांवों में नया प्रोजेक्ट लाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक मोहाली में अब कृषि योग्य जमीन को रिहायशी जोन में तबदील किया जाएगा। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के डायरेक्टर ने इस बदलाव के लिए एक आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। शहर के आसपास के गांवों के मास्टर प्लान में महत्वपूर्ण संशोधन किया जाएगा। इस योजना के तहत इन गांवों की कृषि योग्य जमीन को रिहायशी जोन में परिवर्तित किया जाएगा। इस संबंध में तैयारियां शुरू हो गई हैं।
इस फैसले को लेकर जनता की राय भी मांगी गई है। इसके साथ ही गांवों में जमीन के दाम पूरी तरह बदल जाएंगे और लोगों को बेहतर सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। माना जा रहा है कि इससे शहरी क्षेत्र का विस्तार होगा और नए रिहायशी प्रोजेकेट स्थापित होंगे। इसके साथ ही स्थानीय लोगों की आय में भी वृद्धि होने की उम्मीद है।
इन गांवों की जमीनों के बढ़ेंगे दाम
जानकारी के अनुसार, लांडरां से बनूर तक जाने वाली सड़क के किनारे स्थित गांव बठलाणा, सनेटा, दैड़ी और रायपुर कलां को कृषि क्षेत्र से रिहायशी क्षेत्र में बदला जाएगा। वहीं रायपुर कलां पहले ही विकास की ओर विकास कर रहा है। इन गांवों के लोग लंबे समय से इस बदलाव की मांग कर रहे थे। विभाग ने अपनी वेबसाइट पर नए मास्टर प्लान के नक्शे अपलोड कर दिए हैं। साथ ही इस योजना पर सुझाव गमाडा, डिप्टी कमिश्नर मोहाली, एसटीपी, पुड्डा और जिला टाउन प्लानर के कार्यालयों में दिए जा सकते हैं। गौरतलब है कि, सरकारी नोटिफिकेशन के बाद मोहाली के इलाके में जमीन की कीमतों में भी वृद्धि देखी गई है। सनेटा गांव में एक एकड़ जमीन का रेट 4 करोड़ रुपये से बढ़कर 5 करोड़ रुपये हो गया है। यह इलाका हवाई अड्डे के पास स्थित है और भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बन रही नई सड़क भी इसी मार्ग से होकर गुजर रही है, जिससे इस क्षेत्र का महत्व और बढ़ जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here