Edited By Kalash,Updated: 08 Mar, 2025 06:09 PM

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राज्य परिषद सदस्य एवं महिला सभा की जिला अध्यक्ष मनजीत कौर गामीवाला की उनके घर के पास तेजधार हथियारों से हत्या कर दी गई।
बुढलाडा (राम रतन बंसल): भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राज्य परिषद सदस्य एवं महिला सभा की जिला अध्यक्ष मनजीत कौर गामीवाला की उनके घर के पास तेजधार हथियारों से हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतक की बेटी के बयान के आधार पर दो महिलाओं समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। दूसरी ओर सिविल अस्पताल, बुढलाडा में इस हत्या के मामले को लेकर सी.पी.आई. वर्करों ने मनजीत कौर के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर सिविल अस्पताल में धरना देकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि जब तक पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार नहीं करती तब तक धरना जारी रहेगा।
इसका कारण मनजीत कौर और दूसरे पक्ष के बीच एक जमीन को लेकर लंबे समय से चल रहा विवाद था। कुछ दिन पहले प्लाट का मामला सुलझाते हुए संयुक्त संगठनों ने मनजीत कौर के पक्ष में समझौता कर लिया था, लेकिन दूसरे पक्ष द्वारा समझौता न मानने के कारण आज इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here