Edited By Vatika,Updated: 04 Aug, 2025 12:02 PM
पंजाब डेस्क: पंजाब के लोगों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, आज राज्य के कई जिलों में बिजली बंद रहेगी। इसी के तहत जिला जालंधर में नई केबल डालने के काम के चलते 4 जुलाई 66 के.वी. रेडियल सब-स्टेशन के चलते 11 के.वी. अड्डा होशियारपुर व प्रताप बाग, मंडी रोड, सेंट्रल मिल, रेलवे रोड, लक्ष्मी पुरा फीडरों की सप्लाई सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक बंद रखी जाएगी। इसके चलते उक्त फीडरों के अन्तर्गत आते इलाके फगवाड़ा गेट, प्रताप बाग का एरिया, आवां मोहल्ला, रायजपुरा, चहार बाग, रास्ता मोहल्ला, खोदियां मोहल्ला, सैदा गेट, खजुरां मोहल्ला, चौक सूदां, शेखां बाजार, टाली मोहल्ला, कोट पक्षियां, संतोषी नगर, ढन्न मोहल्ला, किला मोहल्ला, अड्डा होशियारपुर चौक का एरिया, काजी मोहल्ला, अटारी बाजार, मंडी रोड, प्रताप रोड, किशनपुरा व आसपास का इलाका, अजीत नगर, बलदेव नगर, दौलतपुरी, लक्ष्मीपुरा, जगतपुरा व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।
नूरपुरबेदी में भी रहेगी बिजली बंद
पंजाब स्टेट पावरकॉम लिमिटेड के सब-डिवीजन सिंहपुर नूरपुरबेदी के एसडीओ इंजीनियर अखिलेश कुमार के हवाले से जेई रोहित कुमार ने बताया कि 4 अगस्त को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक झाड़ियों की कटाई और जरूरी लाइन मरम्मत के चलते बसी, चनौली, बढ़वा, लालपुर, चेहड़मजारा, रौली, झिंझड़ी, माजरा, ससकौर, खेड़ी और शाहपुर समेत दर्जनभर गांवों की घरेलू बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
ओवरलोड ट्रॉली ने तोड़ी बिजली लाइनें
पिंड बिनपालके से सदा चक की ओर जा रही एक लकड़ी फैक्टरी की ओवरलोड ट्रॉली ने कृषि मोटरों की बिजली लाइन को तोड़ दिया। हादसे के समय बिजली सप्लाई चालू थी और जब ट्रॉली लाइन के संपर्क में आई तो जोरदार धमाका हुआ। स्पार्किंग इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर चालक को कूदकर जान बचानी पड़ी। संपर्क सड़क पर आवागमन काफी देर तक ठप रहा। उपभोक्ताओं द्वारा जेई को कई बार फोन किया गया लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया। सुबह 10 बजे पावरकॉम SDO को सूचना दी गई, लेकिन रात तक टूटे तार सड़क पर ही पड़े रहे।
मेंटेनेंस के कारण 5 घंटे बिजली गुल
तरनतारन में फोकल प्वाइंट स्थित सब-अर्बन सब-डिवीजन में 11 केवी मलियां एपी फीडर लाइन की जरूरी मेंटेनेंस के कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से इंडस्ट्रियल फीडर अर्बन कद्द गिल UPS क्लेर और बागड़ियां एपी की बिजली सप्लाई सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी। जानकारी इंजीनियर मनोज कुमार, इंजीनियर अमनदीप सिंह और नरेंद्र सिंह ने सांझा की।
जगराओं में भी लंबा पावर कट
220 केवी S/S जगराओं से जुड़ी 11 केवी सिटी फीडर-10 की बिजली सप्लाई 4 अगस्त को सुबह 10 से शाम 6 बजे तक मरम्मत कार्य के चलते बंद रहेगी। SDO सिटी गुरप्रीत सिंह कंग ने बताया कि प्रीत विहार, गुरु नानक कॉलोनी, मोती बाग, ईस्ट मोती बाग, सेंट्रल सिटी, मॉडल टाउन, रायकोट रोड, नंबर 5 चुंगी, कोठे खंजूरा रोड और माई जीना सहित कई इलाकों में बिजली नहीं रहेगी।