Aadhaar card को लेकर आई बड़ी Update, लोगों से की जा रही खास अपील

Edited By Vatika,Updated: 25 Jul, 2025 01:57 PM

aadhaar card new updation

भारत सरकार की ओर से जारी किया गया आधार कार्ड नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है

होशियारपुर (जैन): भारत सरकार की ओर से जारी किया गया आधार कार्ड नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसका उपयोग पहचान, पते और आयु प्रमाण के तौर पर किया जाता है। यह दस्तावेज केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं व सेवाओं का लाभ उठाने में सहायता करता है और देश के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की रीढ़ है।

इस संबंध में ए. डी. सी. अमरबीर कौर भुल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि यूआईडीएआई नई दिल्ली से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार होशियारपुर जिले में 5 वर्ष से कम आयु के 55,120 बच्चों के आधार कार्ड अभी तक नहीं बने हैं। इसके अतिरिक्त, 5 से 18 वर्ष की आयु के 8,370 के आधार कार्ड नहीं बने है। इसके साथ ही 137623 लोगों के अनिवार्य बायोमैट्रिक अपडेट लंबित हैं। उन्‍होंने बताया कि जिले के कई नागरिकों के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं हैं अथवा बायोमैट्रिक अपडेट नहीं है, जिसके चलते सरकारी या निजी सेवाओं का लाभ उठाते समय उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने जिले के समस्त नागरिकों से अपील की है कि अपने निकटतम सेवा केंद्र जाकर स्वयं और अपने बच्चों के आधार कार्ड को अपडेट करवा लें, ताकि भविष्य में दस्तावेजी कार्यों या सेवाओं में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

जिला आई.टी. मैनेजर करमजीत सिंह ने बताया कि जिले के सभी सेवा केंद्रों पर आधार से संबंधित सेवाएं उपलब्ध हैं। नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मिनी सचिवालय स्थित सेवा केंद्र में आधार काऊंटर कार्यरत हैं। इसके अतिरिक्त एस.डी.एम. कार्यालय मुकेरियां, गढ़शंकर, तहसील टांडा, दसूहा व मिनी सचिवालय स्थित सेवा केंद्रों पर रविवार को भी आधार सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!