Edited By Kalash,Updated: 08 Jun, 2023 10:15 AM

पिछले करीब दो महीने से जालंधर वैस्ट विधानसभा क्षेत्र के राजनीतिक हालात पूरी तरह बदल चुके हैं
जालंधर : पिछले करीब दो महीने से जालंधर वैस्ट विधानसभा क्षेत्र के राजनीतिक हालात पूरी तरह बदल चुके हैं। पहले जो नेता हावी थे, अब उनकी जगह दूसरे नेताओं ने ले ली है। ऐसे में नगर निगम के ठेकेदारों ने इस क्षेत्र के तमाम विकास कार्य रोक दिए हैं और ठेकेदार अब वेट एंड वॉच की पॉलिसी पर चल रहे हैं । पता चला है कि बस्ती शेख श्मशानघाट में आज से 3 महीने पहले फर्श को तोडकर छोड़ दिया गया था और वहां इंटरलॉकिंग टाइलों का काम होना था जिसका सारा मैटीरियल वहां पड़ा हुआ है परंतु काम पूरा नहीं किया जा रहा।
इसी तरह कोट मोहल्ला से घास मंडी चौक की ओर जाती सड़क को भी खोद कर रखा हुआ है और वहां ठेकेदार द्वारा काम पूरा नहीं किया जा रहा। वैस्ट विधानसभा क्षेत्र की ही बात करें तो काला संघिया रोड पर पड़ती कॉलोनी ग्रीन एवेन्यू की सड़क भी 3 महीने पहले खोदी गई थी जिसे बनाया नहीं जा रहा।
इसी तरह वडाला चौक के निकट नाख़ां वाले बाग को जाती सड़क पर भी कोई काम नहीं चल रहा और महीनों से यह काम ठप्प पड़ा है। माना जा रहा है कि वैस्ट विधानसभा क्षेत्र में ही जिस प्रकार निगम ठेकेदारों ने सभी विकास कार्य रोक रखे हैं, उससे लगता है कि कहीं ना कहीं ठेकेदारों ने आपसी पूल कर रखा है और बदले राजनीतिक हालातों का इंतजार किया जा रहा है।

निगम चुनावों में आप उम्मीदवारों को आएगी मुश्किल
नगर निगम जालंधर के चुनाव कुछ महीनों बाद होने जा रहे हैं जिसके लिए प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। माना जा रहा है कि जिस प्रकार निगम के ठेकेदारों ने वैस्ट विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्य रोक रखे हैं और लोग महीनों से परेशान हो रहे हैं, उससे माना जा रहा है कि आगामी निगम चुनावों में आप उम्मीदवारों पर इसका असर पड़ेगा क्योंकि इस समय पंजाब में आप की सरकार है और लोग यह मानकर चल रहे हैं कि विकास कार्य करवाना आम आदमी पार्टी की ही जिम्मेदारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here