Edited By Subhash Kapoor,Updated: 10 Dec, 2024 05:23 PM
विगत दिनों जिला फाजिल्का की पुलिस ने भारी मात्रा में नशे सहित पकडे गए करीब आधा दर्जन नशा तस्करों की प्रोपर्टी को अटैच करते हुए उनके घरों के बाहर नोटिस लगा दिए हैं।
अबोहर : विगत दिनों जिला फाजिल्का की पुलिस ने भारी मात्रा में नशे सहित पकडे गए करीब आधा दर्जन नशा तस्करों की प्रोपर्टी को अटैच करते हुए उनके घरों के बाहर नोटिस लगा दिए हैं। पुलिस उपकप्तान सुखजिन्द्र सिंह बराड व नगर थाना नं 1 प्रभारी मनिंद्र सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार के आदेशों पर नशे के बडे सौदागरों के खिलाफ सख्ती से निपटा जा रहा है। जिसके तहत विगत दिनों नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किये गए जतिन्द्र सिंह व रूपेन्द्र सिंह तथा हेरोईन सहित गिरफ्तार किये गए जसविंदर सिंह, प्रवीण कौर और अमनप्रीत की प्रोपर्टी को अटैच किया गया है। जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ के लगभग है।
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद अब ये लोग ना तो अपनी यह प्रोपर्टी बेच पाएंगें और न ही कोई इनकी प्रोपर्टी को कोई खरीद सकेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस नशा तस्करों पर अंकुश लगाने के लिये लगातार प्रयासरत है।