Edited By Kamini,Updated: 20 Jul, 2024 04:46 PM

ट्रैफिक पुलिस प्रभारी इंदरप्रीत सिंह के नेतृत्व में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुहिम आरंभ की है।
मंडी गोबिंदगढ़ : जिला फतेहगढ़ साहिब के एसएसपी डॉ. रवजोत ग्रेवाल और जिला ट्रैफिक पुलिस प्रभारी इंदरप्रीत सिंह के नेतृत्व में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुहिम आरंभ की है। पुलिस टीम ने मेन बाजार और विभिन्न स्थानों पर नाके लगाकर शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले, बिना हेलमेट, बिना नंबर प्लेट, 3 सवारी, बिना बीमा और गलत पार्किंग करने वालों के 20 चालान काटे गए।
इस मौके पर ट्रैफिक प्रभारी बलजिंदर सिंह ने शहर व क्षेत्रवासियों से अपील की कि गलत साइड वाहन चलाकर अपनी व दूसरों की जान जोखिम में न डालें, क्योंकि जिंदगी बहुत कीमती है। यदि फिर भी कोई बाज नहीं आतो तो उसका चालाना किया जाएगा और ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर एएसआई कपिल कुमार, मुख्य मुंशी शेर सिंह, हवलदार कमलजीत कुमार और जसविंदर सिंह भी मौजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here