Edited By Kamini,Updated: 18 Aug, 2025 02:14 PM

इस मौके पर एसपी रमनदीप सिंह, डीएसपी कर्म सिंह संधू, एसएचओ सिटी सुनील कुमार शर्मा, एसएचओ घड़ूआं बलविंदर सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।
खरड़ (अमरदीप सिंह सैनी): एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस के नेतृत्व में पुलिस ने आज मुंडी खरड़ बंगाला बस्ती में कासो अभियान के तहत घर-घर तलाशी ली। इस दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध मोटरसाइकिलें जब्त कीं और एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया।
मीडिया से बातचीत करते हुए एसएसपी ने कहा कि गैंगस्टरों और नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए शुरू किया गया यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि पुलिस हिरासत में लिए गए एक संदिग्ध आरोपी से पूछताछ कर रही है। इस मौके पर एसपी रमनदीप सिंह, डीएसपी कर्म सिंह संधू, एसएचओ सिटी सुनील कुमार शर्मा, एसएचओ घड़ूआं बलविंदर सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here