Edited By Kamini,Updated: 03 Apr, 2025 06:45 PM

पुलिस ने एक जिम ट्रेनर को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, थाना जोधां की पुलिस ने एक जिम ट्रेनर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक अवैध देसी पिस्तौल व 3 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
मुल्लांपुर दाखा (कालिया) : पुलिस ने एक जिम ट्रेनर को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, थाना जोधां की पुलिस ने एक जिम ट्रेनर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक अवैध देसी पिस्तौल व 3 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
डीएसपी वरिंदर सिंह खोसा ने बताया कि जिला ग्रामीण के एसएसपी डॉ. अंकुर गुप्ता ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। इसके तहत छप्पर चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर गुरदीप सिंह पुलिस कर्मियों के साथ छप्पर के पास नाकाबंदी कर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश कर रहे थे। जब उन्होंने एक व्यक्ति को अपनी ओर आते देखा तो वे उस पार्टी को देखकर तुरंत डर गया और पीछे लौटने लगा। संदेह के आधार पर उसे गिरफ्तार कर तलाशी ली गई तो उसके पास से एक अवैध देशी 32 बोर पिस्तौल व जिंदा कारतूस केएफ 7.65 बरामद हुआ।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान प्रभजोत सिंह उर्फ पप्पा पुत्र राजिंदर सिंह निवासी डोलों खुर्द के रूप में हुई है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ जारी है। डीएसपी खोसा ने बताया कि प्रभजोत सिंह के खिलाफ जोधा थाने में पहले से ही धारा 452, 308, 323, 324, 294, 506, 427, 148, 149, 25/54/59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here