Edited By Urmila,Updated: 27 Jul, 2023 04:11 PM

जिला पुलिस ने लगभग 95 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गुरदासपुर (विनोद): जिला पुलिस गुरदासपुर ने अमेरिका से नशा तस्करी के चलने वाले गिरोह के मामले में एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 18 किलो हेरोइन बरामद की है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 90 करोड़ रुपए बताई जा रही है। यह गिरोह अमेरिका में रहने वाले मंदीप धालीवाल नाम के एक बड़े तस्कर के कहने पर तरनतारन इलाके से पाकिस्तान से हेरोइन की चार-पांच खेप उठा कर आगे उसके बताए ठिकाने पर पहुंचा चुका है।
जिला पुलिस अधीक्षक हरीश ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात बरियार बाईपास से एक सूचना के आधार पर पठानकोट की ओर से आ रही एक कार पीबी-31क्यू-1679 शिफ्ट डिजायर कार को संदेह के आधार पर रोका गया। जिसमें एक महिला समेत तीन लोग सवार थे। कार में सवार लोगों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपनी पहचान बिक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी जखेपल थाना धर्मगढ़ जिला संगरूर, संदीप कौर उर्फ हरमन पत्नी परमिंदर सिंह निवासी मीमसा थाना धूरी जिला संगरूर और कुलदीप सिंह उर्फ काला पुत्र दर्शन सिंह पुत्र निवासी गुड़दी थाना भीखी जिला मानसा बताई।
जिला पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार ने कहा कि कार की जांच करने पर ऐसा लग रहा था कि कार में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है, लेकिन जब कार की गहराई से जांच की गई, तो ड्राइवर की सीट के नीचे और ड्राइवर के बगल वाली सीट के नीचे बक्से बने हुए थे। इन बक्सों की जांच करने पर उनमें से 18 किलो हेरोईन बरामद हुई। कार से एक कार कैमरा भी बरामद हुआ।

जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इनसे पूछताछ करने पर पता चला कि ये आरोपी श्रीनगर से हेरोइन लेकर आए थे और उन्होंने बताया कि अमेरिका में बैठे मनदीप धालीवाल के आदेश के अनुसार हमने इस कार की चाबी श्रीनगर में डल्ल झील के पास एक अज्ञात व्यक्ति को दी थी और उसने कार में हेरोइन रखी थी और उसने कार की चाबी हमें लौटा दी। आरोपियों ने स्वीकार किया है कि मनदीप धालीवाल के अनुरोध पर, जो अमेरिका में बैठा है ने बरामद हेरोइन को अमृतसर में किसी को पहुंचाने को कहा था।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अमेरिका में बैठा मनदीप सिंह धालीवाल मूल रूप से मोगा का रहने वाला है और एकद नामी तस्कर है और वह अमेरिका में बैठकर ही यह धंधा चला रहा है। उन्होंने बताया कि जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें से महिला संदीप कौर शादीशुदा है और उनके मुताबिक वह पहली बार उनके साथ आई है ताकि पुलिस को किसी महिला के होने से कोई शक न हो। उन्होंने कहा कि जिस तीन सदस्यीय गिरोह को हमने गिरफ्तार किया है उसका नेतृत्व विक्रमजीत सिंह कर रहा था और यह तरनतारन इलाके से हेरोइन की खेप लेकर दिल्ली भी जाता था। जबकि गिरफ्तार आरोपी कुलदीप सिंह पर शराब तस्करी और मारपीट के तीन-चार मामले दर्ज हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गिरफ्तार महिला ने कहा कि वह लगभग 15 दिन पहले क्रोशिया से लौटी थी और वह बिक्रमजीत और कुलदीप सिंह को पहले से ही जानती थी। एसएसपी के मुताबिक यह गिरोह जांच में पूरा सहयोग नहीं कर रहा है और इस गिरोह को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी सामने आएगी। इस संबंधी दीनानगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। इस मौके पर दीनानगर के ए.एस.पी.आदित्य वारियर,दीनानगर पुलिस स्टेशन इंचार्ज,सी.आई.एं.स्टाफ इंचार्ज कपिल कौशल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here