Edited By Kamini,Updated: 29 May, 2023 08:23 PM

सी.आई.ए. स्टाफ की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 नशा तस्करों द्वारा बेची जा रही 20 पेटी अवैध शराब बरामद की है।
जालंधर : सी.आई.ए. स्टाफ की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 नशा तस्करों द्वारा बेची जा रही 20 पेटी अवैध शराब बरामद की है। आरोपियों की पहचान कन्नी निवासी सहगलां मोहल्ला व संजीव बहल निवासी खिंगरा गेट के रूप में हुई है।
इस संबंधी अधिक जानकारी देते हुए सी.आई.ए. स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर इंदरजीत सिंह ने बताया कि उनकी टीम अड्डा होशियारपुर में गश्त पर थी। इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उक्त दोनों आरोपी खाली प्लाट में अवैध शराब बेच रहे हैं। सूचना मिलते ही सी.आई.ए स्टाफ की टीम ने प्लाट में छापेमारी करके दोनों आरोपियों से अवैध शराब बरामद कर ली। आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी है।
वहीं एंटी नारकोटिक्स सैल की टीम ने एक व्यक्ति को 15 पेटी शराब सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान भूपिंदर सिंह उर्फ वड्डा निवासी सुल्तानपुर लोधी, कपूरथला के रूप में हुई है। इस संबंधी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि वह हरनामदासपुर में गशत कर रहे थे। इस दौरान कपूरथला से आ रही गाड़ी (PB08 EW5069) को रोक कर तलाशी ली गई तो 15 पेटी शराब बरामद की गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here