Edited By Radhika Salwan,Updated: 18 Jul, 2024 01:11 PM

स्वप्न शर्मा आईपीएस, पुलिस आयुक्त जालंधर के निर्देशों के तहत, कमिश्नरेट पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने के खिलाफ अभियान शुरू किया।
जालंधर: स्वप्न शर्मा आईपीएस, पुलिस आयुक्त जालंधर के निर्देशों के तहत, कमिश्नरेट पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने के खिलाफ अभियान शुरू किया। बता दें कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जागरूकता फैलाना और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करना था।
जानकारी के अनुसार इस अभियान का नेतृत्व श्री आतिश भाटिया पीपीएस, एसीपी ट्रैफिक जालंधर और आईएनएसपी रश्मिंदर सिंह, प्रभारी ईआरएस जालंधर ने किया। हॉटस्पॉट पॉइंट्स पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की जांच के लिए रात में शहर भर में तीन शिफ्टिंग नाके लगाए गए थे। शराब पीकर गाड़ी चलाने के उल्लंघन के लिए कुल 8 चालान जारी किए गए, जो सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालते हैं। ये चालान एल्कोमीटर का उपयोग करके जारी किए गए थे और भुगतान ई-चालान प्रक्रिया के तहत पीओएस मशीनों के माध्यम से संसाधित किए गए थे।