Edited By Subhash Kapoor,Updated: 26 Mar, 2023 06:26 PM

माहिलपुर पुलिस को उस समय सफलता प्राप्त हुई जब फगवाड़ा रोड़ माहिलपुर पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बाईक सवार को डेढ़ किलो अफीम व पांच हजार ड्रग मनी के साथ पकड़ कर केस दर्ज किया है।
सैला खुर्द (अरोड़ा): माहिलपुर पुलिस को उस समय सफलता प्राप्त हुई जब फगवाड़ा रोड़ माहिलपुर पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बाईक सवार को डेढ़ किलो अफीम व पांच हजार ड्रग मनी के साथ पकड़ कर केस दर्ज किया है।
जसवंत सिंह थाना प्रभारी माहिलपुर ने बताया कि बलजिंदर सिंह चोंकी इंचार्ज कोटफतुही ने पुलिस पार्टी समेत गश्त दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर फगवाड़ा रोड़ पर बाईक सवार युवक की तलाशी दौरान उससे डेढ़ किलो अफीम पांच हजार ड्रग मनी बरामद की। काबू किए युवक की पहचान गुरपाल उर्फ रवि कुमार पुत्र गरीब दास निवासी थथला नजदीक बसी गुलाम हुसैन थाना सदर के तौर पर हुई। पुलिस काबू किए युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।