Edited By Kamini,Updated: 30 Apr, 2025 02:05 PM

पंजाब में IELTS सेंटरों पर बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है।
मानसा : पंजाब में IELTS सेंटरों पर बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। जिला मजिस्ट्रेट कुलवंत सिंह आईएएस ने पंजाब ट्रैवल प्रोफेशनल्स रेगुलेशन एक्ट 2012 की धारा 6 (1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मेपल एंटरप्राइजेज बरनाला रोड वीपीओ समाओ तहसील और जिला मानसा का लाइसेंस नंबर 57/आर्म्ज ब्रांच 6 सितंबर 2022 तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि पंजाब मानव तस्करी एक्ट 2012 के तहत इंद्रजीत कौर पत्नी गुरतेज सिंह निवासी गांव समाओ जिला मानसा ने आईलेट्स कोचिंग एंड इमिग्रेशन कंसल्टेंट का लाइसेंस नंबर 57/आर्म्स ब्रांच 6 सितंबर 2022 को मैसर्स रेड मेपल एंटरप्राइजेज बरनाला रोड वीपीओ समाओ तहसील व जिला मानसा के नाम पर जारी किया गया था।
इसकी मियाद 1 सितंबर 2022 से 31 अगस्त 2027 तक थी। एक्ट के प्रावधानों के अनुसार इंद्रजीत कौर पत्नी गुरतेज सिंह निवासी गांव समाओ जिला मानसा से रेड मेपल इंटरप्राइजेज आईईएलटीएस कोचिंग एंड इमीग्रेशन कंसलटेंट का लाइसेंस रद्द करने संबंधी प्राप्त प्रार्थना पर विचार करते हुए रेड मेपल इंटरप्राइजेज बरनाला रोड वीपीओ समाओ तहसील व जिला मानसा का लाइसेंस नंबर 57/आर्म्स ब्रांच तारीख 6 सितंबर 2022 को तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा, गुरतेज सिंह की पत्नी इंद्रजीत कौर, उनके या उनकी फर्म के खिलाफ किसी भी प्रकार की शिकायत आदि के लिए अधिनियम/नियमों के अनुसार क्षतिपूर्ति करने के लिए व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here