पंजाब के इस हाईवे पर 4 लेन का मिला तोहफा, इन रूटों पर 100 KM/H की स्पीड से दौड़ेगी गाड़ियां

Edited By Urmila,Updated: 23 May, 2025 01:47 PM

phagwara hoshiarpur 4 lane project

फगवाड़ा के पूर्व केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश के प्रयासों से फगवाड़ा होशियारपुर रोड 4 लेन सड़क का उद्घाटन किया गया है।

फगवाड़ा (जलोटा) : फगवाड़ा के पूर्व केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश के प्रयासों से फगवाड़ा होशियारपुर रोड 4 लेन सड़क का उद्घाटन किया गया है। सोम प्रकाश ने संबोधित करते हुए कहा कि फगवाड़ा-होशियारपुर 4 लेन सड़क का शिलान्यास माननीय नितिन गडकरी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री, भारत सरकार द्वारा अपने कर कमलों से 10 जनवरी, 2024 को किया गया था। इस परियोजना की कुल लंबाई 48.622 किलोमीटर है।

इस परियोजना में 2 बाईपास भी शामिल किये गये हैं। पहला बाईपास फगवाड़ा में लुधियाना से जालंधर रोड पर गांव जमालपुर से शुरू होगा और मेहली-चंडीगढ़-फगवाड़ा बाईपास से जुड़ेगा। इस बाईपास की कुल लंबाई 6.8 किलोमीटर होगी। इसी प्रकार, दूसरा बाईपास होशियारपुर के गांव मड़ुल्ली ब्राह्मणां से शुरू होकर ऊना रोड तक पहुंचेगा। जो 9.5 किलोमीटर लंबा होगा।

• यह परियोजना “पाथ इंडिया लिमिटेड” कंपनी को आवंटित की गई है।
• यह कार्य दो वर्षों में पूरा होगा।
• यह राजमार्ग 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति के साथ डिज़ाइन किया गया है।
• इस परियोजना पर 73.044 किलोमीटर स्लिप रोड का भी निर्माण किया जाएगा।
• इस परियोजना में 1 बड़ा पुल, 11 छोटे पुल, विभिन्न वाहनों के लिए 20 अंडरपास, 1 रेलवे ओवर ब्रिज, 41 छोटे जंक्शन, 28 बस ले-बाय, 2 ट्रक ले-बाय का निर्माण किया जाएगा।
• इस परियोजना की कुल लागत 1058 करोड़ रुपये होगी तथा इसके अतिरिक्त भूमि अधिग्रहण पर लगभग 500 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

इस अवसर पर उनके साथ नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट निदेशक मैडम प्रियंका मीना और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अन्य संबंधित अधिकारियों के अलावा मैडम अनिता सोम प्रकाश, अवतार मंड राष्ट्रीय सचिव किसान मोर्चा, पूर्व मेयर अरुण खोसला, जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह खोजेवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश दुग्गल, जिला प्रमुख राजीव पाहवा, परमजीत सिंह चाचोकी, संजू चैल, अशोक गुप्ता, अजीत सिंह, जतिंदर सिंह कुंदी, पार्षद बीरा राम, गगन सोनी, सोनू रावलपिंडी, नितिन चड्ढा, जुगनू पंडित, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा सन्नी बैंस, सतीश जैन, पूर्व पार्षद राज कुमार गुप्ता, पंकज गौतम, रशपाल राय रंजीत पाबला, दिनेश दुग्गल, अर्जन जमालपुर, वलैती राम जमालपुर, चंद्र रेखा निक्की, जसविंदर कौर राजिंदर कौर डाबरी, रीना खोसला और फगवाड़ा शहर की कई अन्य प्रमुख हस्तियां मौजूद थीं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!