Edited By Sunita sarangal,Updated: 01 Jul, 2021 11:56 AM

पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों के कारण देश में महंगाई चरम पर है और देश के गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार के लोग...
लुधियाना: पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों के कारण देश में महंगाई चरम पर है और देश के गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार के लोग महंगाई की मार झेलने के लिए मजबूर और विवश हैं। जिसके चलते वेरका ने एक बार फिर दूध के दाम 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। अब वेरका का दूध 52 रुपए प्रति लीटर आज से मिलना शुरू हो गया है। इससे पहले 1 लीटर दूध की कीमत 50 रुपए थी।
गौरतलब है कि वेरका ने 2019 में ही 2 रुपए प्रति लीटर दूध के रेट में बढ़ौतरी की थी। इस हिसाब से 2 साल में ही वेरका ने 4 रुपए प्रति लीटर के दाम बढ़ा दिए हैं। दूध के दाम बढ़ने के साथ ही दही और लस्सी के दाम भी बढ़ने की संभावना है। प्रदेश के लोग तो पहले ही महंगाई की मार झेल रहे हैं। पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के बाद अब दूध के दाम ने भी लोगों का बजट बिगाड़ दिया है। इतना ही नहीं अमूल ने भी दूध के रेट बढ़ा दिए हैं। अमूल दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here