Edited By Vatika,Updated: 08 May, 2025 09:54 AM

'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के बाद पूरा देश हाई अलर्ट पर है।
चंडीगढ़ : 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के बाद पूरा देश हाई अलर्ट पर है। इसे देखते हुए अब शहर में मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी किया है कि ए.ए.एम.एस. तथा यू.ए.ए.एम.एस. में तैनात मैडीकल अफसर, प्रभारी एवं कर्मचारी आगामी आदेश तक लगातार सेवाएं देते रहेंगे। उन्हें 24 घंटे आपातकालीन ड्यूटी के लिए तैयार रहना होगा। जब भी बुलाया जाएगा तो तुरंत ड्यूटी पर उपस्थित होना होगा। चिकित्सा कर्मचारियों को फोन बंद करने की अनुमति नहीं होगी। यदि विभाग से कोई कॉल आती है तो उसका तुरंत उत्तर दिया जाना चाहिए। ऐसा न करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।