अब प्रताप बाजवा पहुंचे हाईकोर्ट, जानें किस मामले को लेकर छिड़ा विवाद

Edited By Urmila,Updated: 29 Apr, 2025 03:21 PM

now partap singh bajwa has reached the high court

पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा द्वारा 50 बमों का इंटरव्यू लिए जाने का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है। द

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा द्वारा 50 बमों का इंटरव्यू लिए जाने का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है। दरअसल, अब इस मामले को लेकर प्रताप सिंह बाजवा ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर रही टीम उनके मोबाइल का पासवर्ड मांग रही है, जो उनकी निजता का उल्लंघन है। बाजवा ने कहा कि वह अपना मोबाइल पहले ही जांच टीम को सौंप चुके हैं, लेकिन अब टीम उनसे मोबाइल का पासवर्ड मांग रही है, जो बेहद गलत है, जिसके बाद वह हाईकोर्ट पहुंचे हैं। फिलहाल हाईकोर्ट ने इस मामले को लेकर पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया है। इस मामले की अगली सुनवाई 7 मई को निर्धारित की गई है।

जानें पूरा मामला

गौरतलब है कि प्रताप सिंह बाजवा ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि पंजाब में 50 ग्रेनेड पहुंचे हैं। इनमें से 18 पूरे हो चुके हैं और 32 अभी पूरे होने बाकी हैं। इस बयान के बाद पूरे पंजाब की राजनीति पूरी तरह से भड़क गई है और 'आम आदमी पार्टी' ने आज बाजवा के बयान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस मामले को लेकर प्रताप सिंह बाजवा से 19 अप्रैल और फिर 25 अप्रैल को पूछताछ की गई थी। इसके बाद पुलिस ने बाजवा का मोबाइल फोन जब्त कर लिया था और फोन का पासवर्ड बताने के लिए नोटिस भी जारी किया था, जिसके बाद बाजवा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

103/3

10.4

Kolkata Knight Riders

204/9

20.0

Delhi Capitals need 102 runs to win from 9.2 overs

RR 9.90
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!