कृषि ऑर्डिनेंस के समर्थन पर सनी देओल पर भड़के लोग, फोटो पर कालिख पोत किया रोष जाहिर

Edited By Tania pathak,Updated: 23 Sep, 2020 07:07 PM

people raging sunny deol on the support of agricultural ordinance

यूथ कांग्रेस ने भाजपा संसद सनी दयोल की होर्डिंग पर लगाई फोटो पर कालिख पोथी और अंडे और टमाटर मार कर केंद्र सरकार खिलाफ नारेबाजी कर तीनों बिलों को रद्द करने....

कादियां (जीशान): केंद्र सरकार की तरफ के पास किए कृषि बिल के विरोध में कादियाँ के बुट्टर रोड चौक में विधायक फतेहजंग सिंह बाजवा के बेटे कंवरप्रताप सिंह बाजवा, जनरल सचिव यूथ कांग्रेस पंजाब और मैंबर एसएस बोर्ड पंजाब, भूपिन्दरपाल सिंह के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस ने भाजपा संसद सनी दयोल की होर्डिंग पर लगाई फोटो पर कालिख पोथी और अंडे और टमाटर मार कर केंद्र सरकार खिलाफ नारेबाजी कर तीनों बिलों को रद्द करने की माँग की।

कंवरप्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि भाजपा संसद सनी दयोल केंद्र सरकार की तरफ के पास किये बिलों के पक्ष में बोले हैं जबकि उनको इस का विरोध कर किसानों के समर्थन में आना चाहिए। इसी तरह कस्बा काहनूंवान और भैनी मियां में यूथ कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार और गुरदासपुर से संसद मैंबर सनी दयोल के खिलाफ रोष जाहिर किया जिससे वह अपनी गलती को महसूस कर सकें। इस मौके यूथ कांग्रेस सी.टी. प्रधान अभिषेक गुप्ता, हरीश भारद्वाज, सरपंच जगबीर चाहल, गुरबाज बाजवा, पी. ए. राजबीर सिंह, सरपंच राहुल शर्मा मौजूद रहे। 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!