Edited By Urmila,Updated: 18 Jan, 2025 06:12 PM
बरनाला के धौला में एक ट्रक के केबिन में भयानक आग लगने से दो लोगों की मौत का दुखद मामला सामने आया है।
बरनाला (विवेक सिंधवानी): बरनाला के धौला में एक ट्रक के केबिन में भयानक आग लगने से दो लोगों की मौत का दुखद मामला सामने आया है। हादसा बरनाला-मानसा हाईवे पर स्थित एक निजी कंपनी की पार्किंग में हुआ, जहां सुबह तमिलनाडु के एक ट्रक के केबिन में आग लग गई।
दुर्घटना का विवरण
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीती रात तमिलनाडु से धौला स्थित एक निजी फैक्ट्री में पेपर भरने आया ट्रक क्रमांक (TN-52 F 9214) पार्किंग में खड़ा था। सुबह करीब साढ़े तीन बजे इस ट्रक के केबिन में अचानक आग लग गई, जिसमें दो लोगों की जलने से मौके पर ही मौत हो गई। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।
ट्रक ड्राइवरों की मदद
आग लगने की खबर जब आसपास के ट्रक ड्राइवरों तक पहुंची तो उन्होंने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू पाना संभव नहीं हो सका। इससे दोनों व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई।
हंडिआया थाना प्रभारी तरसेम सिंह ने बताया कि उन्हें सुबह 4 बजे हादसे की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर उन्होंने जांच शुरू कर दी। मृतकों के शवों को बरनाला के सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, दोनों मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि ये दोनों शख्स तमिलनाडु के रहने वाले थे। हादसे के कारणों की पूरी जांच की जा रही है। प्रभारी ए.एस.आई. तरसेम सिंह ने बताया कि आग लगने के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। आग लगने के कारणों के बारे में आगे की जांच के बाद ही कहा जा सकता है। ट्रक के केबिन में लगी आग से दोनों लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटनास्थल की तस्वीरें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग बेहद भयानक थी। केवल मृतकों के कंकाल ही बचे हैं। घटना बेहद दुखद है और पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here