Edited By Urmila,Updated: 01 Sep, 2025 04:28 PM

स्थानीय शहर के सरकारी अस्पताल में तैनात डॉ. विक्रमपाल सिंह के सरकारी क्वार्टर में देर रात तीन अज्ञात लुटेरे घुस आए और तेजधार हथियारों की नोक पर डॉक्टर को घायल कर उनसे नकदी और सोने-चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए।
भवानीगढ़ (कांसल, विकास मित्तल) : स्थानीय शहर के सरकारी अस्पताल में तैनात डॉ. विक्रमपाल सिंह के सरकारी क्वार्टर में देर रात तीन अज्ञात लुटेरे घुस आए और तेजधार हथियारों की नोक पर डॉक्टर को घायल कर उनसे नकदी और सोने-चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए। इस घटना की जानकारी देते हुए चिकित्सा अधिकारी डॉ. विक्रमपाल सिंह ने बताया कि वह भवानीगढ़ के सरकारी अस्पताल में तैनात हैं और उनका आवास भी अस्पताल के अंदर बने सरकारी क्वार्टर में ही है। उन्होंने बताया कि कल देर रात जब वह अपने परिवार, पत्नी, दो बच्चों एक बेटी और एक छोटे बेटे के साथ अपने क्वार्टर में गहरी नींद में सो रहे थे, तभी रात करीब ढाई बजे तीन अज्ञात व्यक्ति अचानक उनके घर का दरवाजा खोलकर घर में घुस आए, उनके बेडरूम में गए और उनकी पत्नी की गर्दन पर तेजधार हथियार रख दिया और उनसे घर के अंदर नकदी और आभूषणों के बारे में बताने को कहा।
इस बीच जब डॉ. विक्रमपाल ने उन्हें इस बारे में बताने से इनकार कर दिया, तो उक्त लुटेरों ने उनके सिर पर तेजधार हथियार से वार कर उन्हें घायल कर दिया और फिर उनकी पत्नी व बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उक्त लुटेरों ने घर के अंदर अलमारियों व अन्य सामान को खंगाला और घर में रखी नकदी व सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए।
डॉ. विक्रमपाल सिंह ने बताया कि ये लुटेरे 3 लाख रुपये से अधिक की नकदी व सोने-चांदी के आभूषण लूट ले गए हैं। लुटेरों के जाने के बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस व अपने बाकी परिजनों को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे डी.एस.पी. राहुल कौंसल व अन्य पुलिस अधिकारी घटना की गहनता से जांच कर रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here